केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना की कड़ी निंदा की है। कोलकाता में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का राज है।
श्री नड्डा ने जॉयनगर घटना का भी जिक्र किया, जहां हाल ही में चौथी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
श्री नड्डा, बांग्ला भाषा को शास्त्रीय दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।