कोलकाता की सियालदह अदालत में आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई होगी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और इसे अदालत ने स्वीकार भी कर लिया है।
इस मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मेडिकल कॉलेज में धन शोधन और वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई ने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है।