कोलकाता के महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ। मेडिकल एसोसिएशन ने पूरे देश में मंगलवार से ओपीडी सेवाओं को ठप्प करने का ऐलान किया है। इस दौरान देशभर के अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रही हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं हुई।IGMC में भी मंगलवार को रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर रहे।
IGMC में मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने OPD सेवाएं बंद कर गेट मीटिंग कर हड़ताल पर रहने का ऐलान किया।
चिकित्सकों ने आरोपियों को कड़ी सजा के साथ पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग और शहीद का दर्जा दिया जाने की मांग की है।चिकिसकों ने मामले की CBI से जांच की मांग उठाई है, इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों के सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना फिर से न हो।
चिकित्सक साक्षी शर्मा ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महिला चिकित्सक के साथ यह घटना इसलिए घटी की अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही थे। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।