कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को निलंबित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज शाम उनका निलंबन आदेश जारी किया।
इससे पहले, डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को 10 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें संस्था में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।