मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 5, 2025 8:06 अपराह्न

printer

कोलंबो में कल से भारत रंग महोत्‍सव के आयोजन की तैयारी पूरी

कोलंबो में कल से भारत रंग महोत्‍सव के आयोजन की पूरी तैयारी हो गई है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव के रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित यह महोत्‍सव पहली बार आयोजित हो रहा है। भारत रंग महोत्सव को भारंगम भी कहा जाता है। ये इस वर्ष 28 जनवरी से 16 फरवरी तक भारत, श्रीलंका और नेपाल के 13 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। “एक अभिव्यक्ति, सर्वोच्च सृजन” विषय पर आधारित इस महोत्सव में रूस, इटली और स्पेन सहित नौ देशों की 200 से अधिक प्रस्तुतियाँ दिखाई जाएँगी। कोलंबो की सूची में हिंदी में ताजमहल का टेंडर और बाबूजी के साथ-साथ सिंहल नाटक रोमियो और जूलियट तथा सिंधु किरिली-2 शामिल हैं। एनएसडी की भी 22 सदस्यीय टीम कोलंबो में महोत्सव के दौरान कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेगी।