जून 8, 2025 1:59 अपराह्न

printer

कोलंबिया: राष्‍ट्रपति पद के दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार सीनेटर मिगेल उरिबे टर्बे प्रचार के दौरान हुई गोलीबारी में घायल

कोलंबिया में, राष्‍ट्रपति पद के दक्षिणपंथी उम्‍मीदवार सीनेटर मिगेल उरिबे टर्बे एक प्रचार के दौरान हुई गोलीबारी में घायल हो गए हैं। राजधानी बोगोटा में, कल यह घटना उस समय हुई जब श्री उरिबे एक पार्क में लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री उरिबे का इस समय राजधानी के एक अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

पुलिस ने हमले के सिलसिले में, 15 वर्षीय संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया है। इस बीच, श्री उरिबे की पार्टी सेंट्रो डेमोक्रेशियो ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कोलंबिया में लोकतंत्र और स्‍वतंत्रता के लिए गंभीर खतरा बताया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला