जनवरी 21, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

कोलंबिया में प्रतिद्वंद्वी हथियारबंद गुटों के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 80 लोगों की मृत्‍यु

वेनेजुएला की सीमा के पास कोलंबिया में प्रतिद्वंद्वी हथियारबंद गुटों के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 80 लोगों की मृत्‍यु हो गई है और इस घटना के कारण 18 हजार से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। यह संघर्ष कोलंबिया के पूर्वोत्तर काटाटुंबो क्षेत्र में हुआ और इसे देश में हाल की सबसे खतरनाक हिंसक घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

 

कोलंबिया के राष्‍ट्रपति गुस्‍तावो पेट्रो ने कल सिलसिले में नेशनल लिबरेशन आर्मी के नेताओं को सख्‍त चेतावनी दी। इस क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी गुटों को निशाना बनाने के लिए किए गए हमलों के पीछे उसका हाथ हो सकता है।

 

नेशनल लिबरेशन आर्मी ने बृहस्‍पतिवार को अपने एक प्रतिद्वंद्वी संगठन के विरूद्ध आक्रमण शुरू किया था। उसमें पूर्ववर्ती कोलंबियाई मार्क्‍सवादी क्रांतिकारी सशस्‍त्र बल के पूर्व सदस्‍य शामिल हैं। हाल के दिनों में नेशनल लिबरेशन आर्मी की झड़प गल्‍फ क्‍लैन से भी हुई थी जो विश्‍व में मादक पदार्थों का सबसे बड़ा माफिया माना जाता है।

 

 

कोलंबिया में ताजा हिंसा ने शुक्रवार को राष्‍ट्रपति गुस्‍तावो पेट्रो को नेशनल लिबरेशन आर्मी के साथ शांति के लिए शुरू की गई बातचीत रोकने के लिए मजबूर कर दिया।