नवम्बर 12, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने अमरीका के साथ खुफिया जानकारी साझा करने को लेकर जताई नराजगी

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अपने देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया है कि वे अमरीका के साथ खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दें, जब तक कि अमरीका कैरिबियन क्षेत्र में  संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों पर हमले बंद नहीं कर देता। श्री पेट्रो ने कल एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कोलंबिया की सेना को अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ संचार और अन्य समझौते तुरंत बंद कर देने चाहिए, जब तक कि अमरीका मादक पदार्थ ले जाने के संदेह में नावों पर हमले बंद नहीं कर देता। आलोचकों ने इन हमलों की तुलना गैर-न्यायिक हत्याओं से की है।

यह स्पष्ट नहीं है कि कोलंबिया किस प्रकार की जानकारी अमरीका के साथ साझा करना बंद करेगा। व्हाइट हाउस ने राष्‍ट्रपति पेट्रो के नवीनतम बयानों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला