कोलंबिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। पैसिफ़िका ट्रैवल द्वारा संचालित यह विमान शुक्रवार को उराओ के ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच अधिकारियों ने कहा है कि विमान में चालक दल के दो सदस्य और आठ यात्री सवार थे। कोलंबियाई परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 5:08 अपराह्न
कोलंबिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत