सितम्बर 27, 2024 7:12 अपराह्न

printer

कोरिया की प्रख्यात कलाकार औरा के नेतृत्व में कुशीनगर आई छह सदस्यीय टीम

 

कोरिया की प्रख्यात कलाकार औरा के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर आई हुई है। टीम में तीन कोरिया के और तीन भारत के कलाकार हैं। यह टीम प्रदेश में बौद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर लोगों को इसके इतिहास के प्रति जागरूक कराने निकली है।