कोरबा वन मंडल में हाथियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। डिप्टी रेंजर ने बताया कि दस हाथियों का झुंड कोरबा रेंज के ग्राम दरगा होते हुए अब ग्राम केराकछार तक पहुंच गया है। हाथियों ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में बताती गांव में एक ग्रामीण की बाड़ी में लगे फेंसिंग तार और खंभे को तोड़ दिया। इसके साथ ही केले और सब्जी की फसल को भी नष्ट कर दिया। बड़ी संख्या में हाथियो के केराकछार गांव पहुंचने पर वन अमला सतर्क हो गया है। केराकछार और आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को भी सावधान कर दिया गया है। वहीं, तीन हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल से कुदमुरा रेंज के ग्राम चचिया पहुंच गए हैं। इन हाथियों की निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है।
Site Admin | जून 24, 2024 8:26 अपराह्न
कोरबा वन मंडल में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है
