मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2024 8:24 अपराह्न

printer

कोरबा बटालियन के जवान शहीद आर. विष्णु और शैलेन्द्र कुमार को बस्तर में दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके टेकलगुड़ेम में माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की घटना में शहीद हुए कोरबा बटालियन के जवान आर. विष्णु और शैलेन्द्र कुमार को बस्तर में गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला तिरूवंद्रम और कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कल तेईस जून को जगरगुंडा क्षेत्र के सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में माओवादियों ने जवानों को लेकर जा रहे ट्रक को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया गया था। इस विस्फोट में दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।