छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में कलेक्टर अजीत वसंत ने भैसमा के पटवारी विमल सिंह को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पटवारी ने फौती नामांतरण के लिए एक ग्रामीण से अस्सी हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिला प्रशासन से की थी।
इसके बाद शासकीय कार्य में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर पटवारी को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।