छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौजूद हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी जांजगीर-चांपा जिले के छाता जंगल पहुंच गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। छाता जंगल में हाथी की आमद के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। वन अमला हाथी के विचरण पर लगातार निगरानी रख रहा है।
इलाके में हाथी के विचरण को देखते हुए आसपास क्षेत्र के गांवों की बिजली बंद कर दी गई है, ताकि हाथी को करंट से कोई नुकसान ना हो।