मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 8:53 अपराह्न

printer

कोरबा जिले में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गेवरा खदान में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गेवरा खदान में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। कस्बे की अधिकांश सड़कों और बस्तियों में पानी भर गया है। दीपका की एसईसीएल कॉलोनी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों की निचली बस्तियों में पानी भरने का समाचार मिला है।
इस बीच, बलौदाबाजार जिले में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सिमगा से छोटा पुल होते हुए बेमेतरा जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी गई है। वहीं, भाटापारा-सेमरिया, कसडोल-पिथौरा और पलारी-सिरपुर मार्ग पर भी पुल के ऊपर पानी आने के कारण लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी के जलस्तर में कमी आई है। महामरा एनीकट में भी कल की तुलना में जलस्तर कम हुआ है। एसडीआरएफ की टीम ने कल रात जिले के चांगोरी गांव में फंसे बारह लोगों को सुरक्षित निकाला।