छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। दर्री डैम से बाईस हजार सात सौ बीस क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण आसपास के गांवों की निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। हसदेव बैराज के कार्यपालन अभियंता पी.के. वासनिक ने बताया कि लगातार बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। इसी के कारण बांध से पानी छोड़ा गया है।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 7:37 अपराह्न
कोरबा जिले में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर
