सितम्बर 10, 2024 7:36 अपराह्न

printer

कोरबा जिले में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम का शुभांरभ किया

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सुदूर वनांचलों मे रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कल सोमवार को लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों की जांच की निःशुल्क सुविधा घर बैठे प्राप्त होगी।

 

इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संग्रहित सैंपल को लैब ऑन व्हील्स राइडर्स द्वारा अपने विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाएगा। जहां सैंपल की जांच की जाएगी और रिपोर्ट तैयार होने के बाद राइडर्स द्वारा रिपोर्ट को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों तक वापस पहुंचाया जाएगा।

 

इस मौके पर श्री देवांगन ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बायो केमेस्ट्री लैब का शुभांरभ भी किया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लाए गए सैंपलों की जांच की जाएगी।