कोरबा जिले के ग्राम पंचायत शिवपुर की महिलाओं ने शराबबंदी के लिए एक नई पहल की है। इन महिलाओं ने ग्राम पंचायत की सभा में शराबबंदी के लिए प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच का कहना है कि जब से गांव में शराबबंदी लागू की गई हैं, नशे के सेवन में कमी आई है।
महिलाओं का कहना है इस प्रस्ताव की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।