कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल में बीती रात अरसिया गांव में पचास हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक मकान को भी तोड़ दिया। इस क्षेत्र में वन विभाग का अमला लगातार निगरानी रख रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-एक सौ उनचास पर हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए हैं, जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं, इसी जिले के बालको वनपरिक्षेत्र के बेला गांव के आसपास इन दिनों एक हाथी विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लोगां को जंगल की ओर जाने से मना किया है। साथ ही उनसे सतर्क रहने की अपील भी की है।