मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 8:34 अपराह्न

printer

कोरबा जिले की पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 युवाओं को मिला अतिथि शिक्षक और भृत्य के रूप में नियुक्ति का प्रमाण-पत्र

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के एक सौ आठ बेरोजगार युवाओं को श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने उनके घरों के नजदीक के स्कूलों में अतिथि शिक्षक और भृत्य के रूप में नियुक्ति का प्रमाण-पत्र सौंपा। इनमें उनतीस युवाओं को अतिथि शिक्षक और उनयासी युवाओं को भृत्य के रूप में रोजगार प्रदान किया गया है।

 

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोरों को डीएमएफ से रोजगार मिलने जा रहा है, यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना के माध्यम से पीवीटीजी निवासरत् क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था कराई गई है।

इस मौके पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत और जिला पंचायत के सीईओ संबित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।