कोरबा जिले के दीपका थाने में पदस्थ एक पुलिस उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि एक प्रकरण को रफा-दफा करने के बदले एएसआई ने एक व्यक्ति से करीब दो लाख चालीस हजार रूपये मांगे थे, जिसकी शिकायत पर मामले की जांच दर्री के नगर पुलिस अधीक्षक से कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर एएसआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इधर, सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मालखरौदा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।