अक्टूबर 29, 2025 7:18 अपराह्न

printer

कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की 14वीं किस्त का वर्चुअल शुभारंभ किया

कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की 14वीं किस्त का वर्चुअल शुभारंभ किया। श्री रेड्डी ने कहा कि नीलामी का उद्देश्य व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देना, विविध निवेश आकर्षित करना और व्यापक उद्योग भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्‍होंने कहा कि कोयला और खान मंत्रालय पहली बार नीलामी ढांचे के भीतर भूमिगत कोयला गैसीकरण पेश कर रहा है। उन्होंने कोयला शक्ति डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया। यह खदान से बाज़ार तक कोयला आपूर्ति श्रृंखला पर नज़र रखने के लिए एक आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इसका उद्देश्य वास्तविक समय डेटा साझाकरण के माध्यम से कोयला कंपनियों, बंदरगाहों, रेलवे और अंतिम उपयोगकर्ताओं के बीच समन्वय में सुधार करना है। कोयला सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में भूमि अधिग्रहण, मुआवज़ा और पुनर्वास प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने के लिए कोयला भूमि अधिग्रहण प्रबंधन और भुगतान पोर्टल-क्लैंप का भी शुभारंभ किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला