मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2025 6:15 अपराह्न

printer

कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी नामचिक-नामफुक कोयला ब्‍लॉक में पहली वाणिज्यिक कोयला खदान का भूमि पूजन करेंगे

कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी कल अरूणाचल प्रदेश के नामचिक-नामफुक कोयला ब्‍लॉक में पहली वाणिज्यिक कोयला खदान का भूमि पूजन करेंगे। कोयला मंत्रालय ने बताया कि इस खदान से राज्‍य के लिए एक सौ करोड रूपये से अधिक की आमदनी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ईस्‍ट मिशन यानी सशक्‍त बनाने, कार्य करने, मजबूत बनाने और परिवर्तन लाने के अनुरूप है। उन्‍होंने कहा कि नामचिक नामफुक कोयला ब्लॉक का शुभारंभ विकास, पारिस्थितिकी, देश की ऊर्जा सुरक्षा को समर्थन, सामुदायिक कल्याण और आत्मनिर्भर भारत के एकीकरण का प्रतीक होगा। इस कार्यक्रम के दौरान, श्री रेड्डी एक सौ पौधारोपण पहल के अन्‍तर्गत पौधारोपण अभियान में भी भाग लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला