मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 1:58 अपराह्न

printer

कोयला मंत्रालय ने 71 कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों के संचालन की प्रक्रिया की समीक्षा की

कोयला मंत्रालय ने 71 कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों के संचालन की प्रक्रिया की समीक्षा की है। मंत्रालय ने कहा है कि ये कोयला ब्‍लॉक अरूणाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखण्‍ड, मध्‍यप्रदेश और ओडिशा सहित नौ राज्‍यों में हैं तथा नियमन मंजूरी के विभिन्‍न चरणों में हैं। कोयला मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव रूपिन्‍दर बरार ने आवंटियों को कोयला ब्‍लॉकों को जल्‍द संचालित करने के निर्देश दिये हैं।

 

मंत्रालय ने कहा है कि यह समीक्षा देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला ब्‍लॉकों को संचालित करने में आ रही दिक्‍कतों को दूर करने के की गई है। इन ब्‍लॉकों से देश में ऊर्जा संसाधन बढ़ेंगे तथा कोयले के आयात पर निर्भरता कम होगी।