कोयला मंत्रालय ने आज सातवें चरण के दूसरे प्रयास के अंतर्गत तीन कोयला खदानों की नीलामी के लिए कोयला खनन विकास और उत्पादन समझौते को लागू कर दिया है। व्यावसायिक कोयला खनन के तहत मच्छाकाटा कोयला खान, कुडानली लुबरी कोयला खदान और सखीगोपाल-बी काकुरही से संबंधित कोयला खदान के लिए समझौते लागू कर दिये गए हैं। इसमें एनएलसी इंडिया लिमिडेट, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कार्पोरेशन लिमिटेड को नीलामी में सफलता मिली है। इन तीन खदानों की व्यावसायिक नीलामी से लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का अनुमानित वार्षिक राजस्व सृजन होगा। इन खदानों में कोयला खनन की शुरुआत से लगभग 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।