कोयला मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम भावी पीढ़ियों के लिए देश को स्वच्छ, हरित और अधिक टिकाऊ बनाने के प्रयासों को बढ़ावा देता है। मंत्रालय ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना है कि पर्यावरण की रक्षा न केवल एक नीतिगत लक्ष्य है, बल्कि एक नैतिक दायित्व भी है, जिसकी शुरुआत एक पेड़ लगाने जैसे सरल लेकिन प्रभावशाली कार्यों से होती है।
Site Admin | सितम्बर 27, 2025 8:21 अपराह्न
कोयला मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान का किया आयोजन