मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2025 9:12 अपराह्न

printer

कोयला मंत्रालय ने नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर का शुभारंभ किया

कोयला मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर का शुभारंभ किया। मंत्रालय ने इसे ऊर्जा आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में भारत की यात्रा में एक और मील का पत्थर बताया। वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर में पहली बार भूमिगत कोयला गैसीकरण के प्रावधान पेश किए गए हैं। इस दौर में कुल 41 कोयला खदानों की पेशकश की गई है। इनमें से 21 खदानों में भूमिगत कोयला गैसीकरण क्षमता है, जिससे गहरे कोयला भंडारों के भूमिगत गैसीकरण के नए रास्ते खुल रहे हैं। इन 41 खदानों में से 20 पूरी तरह से और 21 आंशिक रूप से अन्वेषण योग्य हैं। यह निवेशकों और डेवलपर्स के लिए संतुलित अवसर प्रदान करती हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला