मार्च 26, 2025 6:18 अपराह्न

printer

कोयला मंत्रालय कल नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा

कोयला मंत्रालय कल नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा। प्रस्तावित खदानों में से 13 कोयला खदानों का पूरी तरह से अन्‍वेषण किया जा चुका है, जबकि 12 खदानों का आंशिक रूप से अन्‍वेषण हो चुका हैं।

नीलामी का उद्देश्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है, जिससे ऊर्जा और औद्योगिक विकास में आत्मनिर्भरता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।