कोयला मंत्रालय, एनटीपीसी और एनएमएल ने बादाम, तलाईपल्ली, चट्टी बरियातु और चट्टी बरियातु (दक्षिण), केरंडारी और दुलंगा कोयला खदानों के लिए डीओए पर हस्ताक्षर किए। इससे एनएमएल को खदानों के हस्तांतरण का रास्ता साफ हो गया। हस्ताक्षर कोयला मंत्रालय में नामित प्राधिकारी एम. नागराजू, अतिरिक्त सचिव शिवम श्रीवास्तव, निदेशक एनटीपीसी और एनएमएल के अध्यक्ष और एमओसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। एनएमएल ,एनटीपीसी लिमिटेड की सौ प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वर्तमान में एनटीपीसी 87 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष की चरम दर क्षमता के साथ आठ कोयला खदानों यानी पकरी-बरवाडीह, दुलंगा, तलाईपल्ली, चट्टी-बरियातु, केरंडारी, बादाम, बनहारडीह और उत्तरी धादु का विकास कर रहा है।
News On AIR | सितम्बर 29, 2023 2:50 अपराह्न | झारखंड कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय, एनटीपीसी और एनएमएल ने कोयला खदानों के लिए डीओए पर हस्ताक्षर किए
