कोयला मंत्रालय आज गांधीनगर, गुजरात में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी और निवेश अवसरों पर एक रोडशो का आयोजन करेगा। यह रोडशो मंत्रालय के वाणिज्यिक कोयला खनन को बढ़ावा देने और निजी निवेश आकर्षित करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग के हितधारकों, संभावित निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाकर भारत के कोयला क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को तेज़ी से बढ़ावा देना है।
कोयला और खान मंत्रालय के राज्य मंत्री, श्री सतीश चंद्र दुबे, मुख्य अतिथि के रूप में इस आयोजन में भाग लेंगे। कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, श्री रुपिंदर ब्रार, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रोडशो के माध्यम से सक्रिय रूप से हितधारकों के साथ संवाद किया है। यह रोडशो सरकार की पहल को उजागर करने का एक मंच प्रदान करता है, जो कोयला उत्पादन को बढ़ाने, दक्षता में सुधार, नीति समर्थन प्रदान करने और क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए है। प्रतिभागियों को कोयला खदानों की उपलब्धता, निवेश अवसरों और भारत के कोयला उद्योग में व्यापार करने में आसानी के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होगी। विशेषज्ञ कोयला प्रौद्योगिकी, स्थिरता उपायों और नीति सुधारों में हुई प्रगति को भी उजागर करेंगे, जो एक पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बाजार स्थान को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं।