कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय -ईडी द्वारा आईपैक के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर छापे के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। अधिकारियों ने आज सुबह उनके घर और कार्यालय दोनों पर तलाश अभियान चलाया।
दोपहर में, मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता, ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा, प्रतीक जैन के आवास पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतीक जैन पार्टी कार्यकर्ता हैं और आरोप लगाया कि जांच की आड़ में उनकी पार्टी की उम्मीदवार सूचियों जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी ने पहले भी कई मौकों पर जांच प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप किया था।