कथित कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ सेंट्रल जेल में बंद सौम्या चौरसिया, रानू साहू और समीर विश्नोई के करीबी लोगों के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापा मारा। मिली जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्नीस जगहों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के अलावा एसीबी की एक टीम ने राजस्थान के अनूपगढ़ में और झारखंड में भी छापेमारी की है।
वहीं, भिलाई के नेहरू नगर निवासी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के घर और होटल में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा। इसी तरह, कोरबा में एक ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने दबिश दी।
एसीबी की तरफ से जारी बयान के अनुसार छापे राजस्थान और रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलुरू और जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुंद में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर और रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर कार्यवाही की गई है। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल और पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।