केन्द्रीय कोयला और खदान मंत्री जी0 किशन रेड्डी ने राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे के साथ आज नई दिल्ली में महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज क्षेत्रों की नीलामी का चौथा दौर जारी किया। इस दौर की नीलामी में महत्वपूर्ण खनिज के 21 खंड भी शामिल हैं। इन 21 खंडों में से 11 खंड नये हैं, जो छह राज्यों अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हैं।
श्री रेड्डी ने बताया कि अपतटीय खनिज खंडों की नीलामी का पहला दौर नई सरकार के सौ दिनों के भीतर जारी कर दिया जायेगा।