कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र में 12 सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए और 35 सौ करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इस दौरान स्किल्ड मैन पॉवर, टैक्स्टाइल क्लस्टर स्थापित करने और कपास की खेती और इएलएस कॉटन उत्पादन के संबंध में एमओयू हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए तमिलनाडु के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश में सरकार का सहयोग और जनता का साथ औद्योगिक विकास का आधार है. हम प्रदेश के उद्योग धंधों को वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनाने के विजन पर काम कर रहे हैं. डा यादव ने कहा कि निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयम्बटूर में प्रदेश का उद्योग कार्यालय खोला जाएगा. इंटरेक्टिव सत्र में 25 से अधिक उद्योगपतियों तथा 4 प्रमुख उद्योग संगठनों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई.
Site Admin | जुलाई 25, 2024 8:48 अपराह्न
कोयम्बटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरेक्टिव सत्र में 12 सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए
