मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 9:12 अपराह्न

printer

जापान के कोबे में विश्‍व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज निषाद कुमार ने हाई जम्प में रजत पदक जीता  

 

जापान के कोबे में विश्‍व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज निषाद कुमार ने हाई जंप में रजत पदक जीता। तोक्‍यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले निषाद ने एक दशमलव नौ-नौ मीटर की उँची छलांग लगाकर पुरूषों के टी-47 वर्ग में दूसरा स्‍थान हासिल किया। इस तरह उन्‍होंने प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत के लिए पहला पदक जीतकर खाता खोला। अमरीका के रॉड्रिक टॉनसेंड ने दो दशमलव शून्‍य-पांच मीटर की छलांग के साथ स्‍वर्ण पदक पर कब्‍जा किया। स्‍पर्धा में एक अन्‍य भारतीय रामपाल एक दशमलव नौ-शून्‍य मीटर के सत्र के अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन के बाद भी छठे स्‍थान पर रहे।

 

प्रतियोगिता प्रीती पाल ने महिलाओं की टी-35 की दो सौ मीटर दौड़ में तीस दशमलव चार-नौ सेकेंड का समय लेकर कांस्‍य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारत का यह दूसरा पदक है।

 

दीप्‍ती जीवांजी ने महि‍लाओं की टी-20 वर्ग के चार सौ मीटर की दौड़ के फाइनल में जगह बना ली है। उन्‍होंने अपनी हीट में 56 दशमलव एक-आठ सेकेंड का समय लियाजो एशियाई रिकार्ड है।