कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इस दिन होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है। 3 मई तक नामांकन किया जा सकेगा। उपायुक्त और जिला निर्वाची पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि छह मई तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधा बहाल की जाएगी और गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर शेड की व्यवस्था के साथ-साथ पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा। इधर, चतरा लोकसभा सीट पर आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस सीट पर कल अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि अब तक 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 7:37 अपराह्न
कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे
