मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 6:08 अपराह्न

printer

कोडरमा जिले में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू

कोडरमा जिले में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया है। एनसीसी की 45वीं  बटालियन की ओर से स्थानीय जेजे कॉलेज में कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड सिग्नल और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह ट्रेनिंग कैंप 10 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद तीन सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक हासिल करने पर कैडेटों को भारतीय सेना की बहाली में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। बटालियन के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त विजय कुमार ने बताया कि एनसीसी की यह ट्रेनिंग देश रक्षा के क्षेत्र में जाने वाले युवाओं की पहली सीढ़ी है। इस दौरान कैडेटों को अनुशासन और एकजुटता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला