कोडरमा जिले के बागीटांड़ स्टेडियम में कल से 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में कोडरमा के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ की पुलिस टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता 28 जून तक चलेगी। इससे पूर्व पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुनील भास्कर ने किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान जवानों को इस प्रतियोगिता के जरिए बेहतर मंच मिलेगा और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा।
Site Admin | जून 27, 2024 4:32 अपराह्न
कोडरमा जिले के बागीटांड़ स्टेडियम में कल से 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
