कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित पुरनाथाम में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान वे डूब गए। फिलहाल दो बच्चे का शव पानी से निकाल लिया गया है और तीसरे बच्चे की तालाश की जा रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर कल देर रात चंदवारा के सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
Site Admin | जुलाई 9, 2024 3:09 अपराह्न
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित पुरनाथाम में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
