कोडरमा-गया रेल मार्ग पर आज गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस पर बिजली तार का खंभा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल रेलकर्मियों द्वारा बिजली खंभे को हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि ट्रेनों का परिचालन सुचारू तरीके से शुरू हो सके।
इधर रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजकर पच्चीस मिनट की बजाय शाम चार बजकर चालीस मिनट पर रांची से खुलेगी। लिंक रेक में विलंब की वजह से ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव किया गया है।
Site Admin | मई 13, 2024 6:16 अपराह्न
कोडरमा-गया रेल मार्ग पर आज गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस पर बिजली तार का खंभा गिरने से अफरा-तफरी मच गई
