मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 11:16 पूर्वाह्न

printer

कोडरमा-गया रेलखंड पर गयाजी जिले के यदुग्राम व बसकटवा के बीच तेज बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ

कोडरमा-गया रेलखंड पर गयाजी जिले के यदुग्राम व बसकटवा के बीच तेज बारिश से घाटी सेक्शन में रेललाइन पर मलबा व पेड़ की टहनियां गिर गईं। इससे देहरादून एक्सप्रेस, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-कालका मेल और गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। रेलवे की टीम ने रात साढ़े 12 बजे मलबा हटा कर रेल परिचालन को शुरू कराया।