कोडरमा के सैनिक स्कूल तिलैया में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत सैन्य छात्रों के मार्च पास्ट के साथ हुआ। इस दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने विद्यालय ध्वज के साथ परेड किया तथा खेल-भावना की शपथ ली। अखिल भारतीय स्तर पर सैनिक स्कूलों के आठ ग्रुपों के कुल 19 विजयी सैनिक स्कूलों की 24 टीमें और 500 सैन्य छात्र-छात्राएं इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
Site Admin | मई 17, 2024 2:31 अपराह्न
कोडरमा के सैनिक स्कूल तिलैया में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ
