कोडरमा जिले में रामनवमी पर्व पर शौर्य प्रदर्शन के लिए झांसी की रानी अखाड़ा समिति महिला और युवतियों को लाठी और तलवार चलाने का प्रशिक्षण दे रही है। समिति की अध्यक्ष और प्रशिक्षक सुषमा सुमन ने बताया कि अब कोडरमा में अब मातृ शक्ति शौर्य प्रदर्शन कर शौर्य पताका लहराएंगी।
Site Admin | अप्रैल 2, 2025 5:40 अपराह्न
कोडरमाः रामनवमी पर्व पर शौर्य प्रदर्शन के लिए झांसी की रानी अखाड़ा समिति महिला और युवतियों को लाठी और तलवार चलाने का प्रशिक्षण दे रही है
