मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चतरा के ईटखोरी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चतरा और कोडरमा जिले के लिए 1,500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, मंत्री सत्यानंद भोगता, चतरा के सांसद काली चरण सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।