पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद की ओर से कोटद्वार में पांच दिवसीय प्रकृतिविद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को प्रकृति संरक्षण, पर्यटन और आजीविका के नए आयामों से जोड़ना है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोटद्वार और आसपास के 40 विद्यार्थियों को नेचर गाइड का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे पर्यटन के दौरान स्वच्छता बनाए रखें और पर्यटकों को जंगल के महत्व और वन्यजीवों के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दें।