कोटद्वार भाबर क्षेत्र के लछमनपुर कण्वघाटी में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार ने अस्पताल के पांच मंजिला भवन निर्माण के लिए 17 करोड़ रुपए की धनराशि भी मंजूर की है। निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जयदीप बिष्ट ने बताया कि अगले साल तक अस्पताल भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है। आयुर्वेदिक अस्पताल बनने से आमजन को काफी लाभ मिलेगा क्योंकि इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त उपकरणों से उपचार किया जाएगा। इस आयुर्वेदिक अस्पताल के बनने से क्षेत्रीय जनता में खुशी हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि लोग अब इलाज के लिए आयुर्वेदिक पद्धति को अपना रहे हैं। ऐसे में ये अस्पताल क्षेत्रवासियों और पर्वतीय इलाकों के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 5:40 अपराह्न
कोटद्वार भाबर क्षेत्र के लछमनपुर कण्वघाटी में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य जारी