कोटद्वार के बेस अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूडी ने बताया कि पिछले एक महीने से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के वरिष्ठ एनेस्थीसिया के सेवानिवृत होने के बाद अस्पताल में यह पद रिक्त था। इससे मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पांच एनेस्थीसिया डाक्टरों की अस्थायी व्यवस्था भी कर दी गई है, जो 51 दिन तक अलग-अलग अवधि में अपनी सेवा देंगे।