सितम्बर 24, 2023 12:04 अपराह्न | कोच्चि-निपाह कम

printer

कोझिकोड में निपाह संक्रमण को कम करने के लिए सामुदायिक चौकसी जारी रहेगी

केरल सरकार  ने कहा है कि कोझिकोड में निपाह संक्रमण को कम करने के लिए सामुदायिक चौकसी जारी रहेगी।  राज्‍य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि पिछले आठ दिनों से ज़िले में निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

इस बीच, कोझिकोड प्रशासन ने ज़िले के सभी शिक्षा संस्थानों में कल से नियमित कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया है। हालांकि, संक्रमण वाले इलाक़ों में अभी ये कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी। ज़िले के शिक्षा संस्थानों से जुड़े लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है।