पहला द्विवार्षिक बिम्सटेक-भारत समुद्री अनुसंधान नेटवर्क – बीआईएमआरईएन सम्मेलन का आयोजन चार से छह नवम्बर तक कोच्चि में किया गया। इस सम्मेलन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में देश के नीली अर्थव्यवस्था सहयोग को बल मिला।
विदेश मंत्रालय की पहल बिम्सटेक-भारत समुद्री अनुसंधान नेटवर्क का शुभारंभ 2024 में किया गया था। यह पहल बिम्सटेक देशों के साथ भारत के अग्रणी अनुसंधान संस्थानों को जोड़ते हुए संस्थागत सहयोग को सक्षम बनाती है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस सम्मेलन ने बीआईएमआरईएन की गतिविधियों के निष्कर्षों पर विचार-विमर्श करने के लिए बीआईएमआरईएन साझेदारों को एकजुट किया। बीआईएमआरईएन के प्रायोगिक चरण ने बिम्सटेक देशों के 50 से अधिक अनुसंधानकर्ताओं तथा 25 संस्थानों को जोड़ा है।
यह सम्मेलन समुद्री चुनौतियों, पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिति और अनुसंधान नवाचारों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए समुद्री अनुसंधान और सतत नीली अर्थव्यवस्था पहल में क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित हुआ।