नई दिल्ली में खेले जा रहे कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप में आज भारत ने अर्जेंटीना को 10-9 से हरा दिया। सवाई पद्मनाभ सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सटीक प्रहारों और शानदार रणनीति का प्रदर्शन किया। जयपुर पोलो ग्राउंड में आयोजित इस पोलो कप ने एक बार फिर दुनिया के सामने पोलो में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाया है।
Site Admin | अक्टूबर 26, 2025 8:40 अपराह्न
कोग्निवेरा अंतर्राष्ट्रीय पोलो कप में भारत ने अर्जेंटीना को 10-9 से हराया